सम्पूर्ण भारत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर आशा मालवीय ने पत्रकारों को प्रेस क्लब तरणताल पर बताया

Listen to this article

सम्पूर्ण भारत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर आशा मालवीय ने पत्रकारों को प्रेस क्लब तरणताल पर बताया
आप सभी उज्जैन शहर वासियों को यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि सम्पूर्ण भारत साइकिल यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को शुरू हो चुकी है जिस में उपस्थित माननीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा जी ठाकुर एवं प्रमुख सचिव श्री शिव शंकर शुक्ला जी अपर प्रबंधक संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय उप संचालक श्री उमाकांत चौधरी जी ने संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा को 1 नवंबर 2022 को हरी झंडी देकर भोपाल से रवाना किया यहां यात्रा मेरी सितंबर 2023 में दिल्ली में खत्म होगी आज यहां यात्रा उज्जैन में आ चुकी है
नाम आशा मालवीय में पर्वतारोही व राष्टीय खिलाड़ी हु में पर्वतरोहण में दो बार पर्वतरोहण कर तेनजिंग खान एवं बीसी राय जैसी बर्फिली चोटियों को फतह कर वहां तिरंगा फहरा चुकी हूं। फलस्वरूप मेरा नाम देश की नेशनल बुक आफ रिकार्ड मैं दर्ज हो चुका है अब मैं संपूर्ण भारत में 20000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रही हूं इस यात्रा को करने का उद्देश्य है कि म.प्र. पर्यटन का प्रचार प्रसार करना है म.प्र. के कल्चर के बारे में देश के कोने-कोने में बताना व जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जन को जागरुक करना संपूर्ण भारत में जगह जगह पौधे रोपने का भी इस यात्रा का उद्देश्य है जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता आए ।
इस कार्यक्रम में  अमृृता चतुर्वेदी करुणा शितोले मालवीय अनिल जी जिंदल भी उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे