*राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के उज्जैन पहुंचने पर हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की, राज्यपाल का सर्किट हाऊस पर जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया*

Listen to this article

उज्जैन 04 नवम्‍बर। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का शुक्रवार 4 नवम्बर को उज्जैन हेलीपेड पर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। राज्यपाल का सर्किट हाऊस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला आदि ने आत्मीय स्वागत किया।
हेलीपेड पर अगवानी की दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, श्री संतोष पण्ड्या आदि उपस्थित थे। राज्यपाल ने सर्किट हाऊस पर प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक चर्चा की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे