उज्जैन भगवान श्री महाकाल को चांदी का मुकुट एवं कुंडल भेँट किया शिवपुरी, म.प्र. से पधारे श्रद्धालु श्री पवन गुप्ता ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में 03 किलो 982 ग्राम वजन का मुकुट व दो कर्ण कुंडल पुरोहित प.श्री भूषण व्यास जी की प्रेरणा से भेँट किये

Listen to this article

भगवान श्री महाकाल को चांदी का मुकुट एवं कुंडल भेँट किया
शिवपुरी, म.प्र. से पधारे श्रद्धालु श्री पवन गुप्ता ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में 03 किलो 982 ग्राम वजन का मुकुट व दो कर्ण कुंडल पुरोहित प.श्री भूषण व्यास जी की प्रेरणा से भेँट किये. श्री पवन गुप्ता ने बताया कि वे वर्षो से बाबा महाकाल के दर्शन हेतु उज्जैन आ रहे हैं, यंहा की व्यवस्था व जागृत आध्यात्मिक अनुभूतियों से अभीभूत हैं. उन्होंने बताया कि
“श्री महाकाल लोक “”
में भ्रमण कर वे अचंभित हो गए हैं व भगवान शिव के प्रसंगो आदि को साक्षात अनुभव किया है.
जर्मनी से दर्शन हेतु आये श्रद्धालु
भगवान श्री महाकाल के दर्शन हेतु देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जर्मनी से तीन श्रद्धालु भगवान श्री महाकाल व नव संरचित
“श्री महाकाल लोक,”” के दर्शन हेतु
उज्जैन पधारे. श्रद्धालुगण श्री
अलेक्जेंडर, सुश्री एलेना, सुश्री लरीसा मेर ने बताता कि वे भारतीय दर्शन व आध्यात्मिक विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं. ईश्वरीय अनुभूति को व्यक्त नही कर सकते हैं. उन्होंने श्री महाकाल लोक की भूरि – भूरि प्रशंसा की.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे