उज्जैन, मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना अंतर्गत 65 जोड़ों का निकाह कराया गया। नगर निगम की ओर से प्रत्येक जोड़े को धनराशि दी गई। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना अंतर्गत निकाह सम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल इंपीरियल में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य एवं शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुगन बाघेला, अपर आयुक्त श्री आदित्य नगर की उपस्थिति में किया गया, शहर काजी खलीकुर्रहमान द्वारा 65 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया।
2022-10-31