निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा राशी रुपए 11,000 के चेक का वितरण किया।

Listen to this article

उज्जैन, मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना अंतर्गत 65 जोड़ों का निकाह कराया गया। नगर निगम की ओर से प्रत्येक जोड़े को धनराशि दी गई। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना अंतर्गत निकाह सम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल इंपीरियल में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य एवं शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुगन बाघेला, अपर आयुक्त श्री आदित्य नगर की उपस्थिति में किया गया, शहर काजी खलीकुर्रहमान द्वारा 65 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे