उज्जैन गजलक्ष्मी का शृंगार, अन्नकूट प्रसादी बांटी व महिलाओं को दिया सुहाग का सिंदूर उज्जैन | दीप पर्व पर नईपेठ स्थित प्राचीन गजलक्ष्मी मंदिर में बुधवार को माता लक्ष्मी का शृंगार किया।

Listen to this article

गजलक्ष्मी का शृंगार, अन्नकूट प्रसादी बांटी व महिलाओं को दिया सुहाग का सिंदूर उज्जैन | दीप पर्व पर नईपेठ स्थित प्राचीन गजलक्ष्मी मंदिर में बुधवार को माता लक्ष्मी का शृंगार किया। दर्शन के लिए अलसुबह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचना शुरू हो गए थे। पुजारी राजेश गुरु ने बताया सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के दूसरे दिन सुहाग पड़वा पर बंटने वाली अन्नकूट प्रसादी व सुहाग का सिंदूर इस बार बुधवार को बांटा गया। मंदिर में कमल के फूल चढ़ाए गए। इसके पहले दीपावली पर माता का 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया। शाम को अन्नकूट लगाया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे