उज्जैन पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर देश की सेवा,सुरक्षा और शांति के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

Listen to this article

उज्जैन *जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा पोल वेयरर टुकड़ी के साथ अनुशासित रूप से शहीद स्मारक को किया रीथ अर्पण*।
*शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर किया सम्मानित*।
पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन *श्री संतोष कुमार सिंह* पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज उज्जैन *श्री अनिल सिंह कुशवाह*,पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* ,पुलिस कमांडेंट 32वी वाहिनी उज्जैन *सुश्री सविता सुहाने* , होमगार्ड डिविजनल कमांडेंट *श्रीमती प्रीति बाला सिंह*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *डॉ इंद्रजीत बाकलवार*,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , होमगार्ड कमांडेंट *श्री संतोष जाट* के साथ शहर के सभी नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी ,रक्षित निरीक्षक उज्जैन एवं पुलिस/प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस लाईन उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट निष्ठा के साथ कर्तव्यपथ पर अपने जीवन को बलिदान देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देकर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये 02 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।
*शहीद दिवस परेड में सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, विधायक श्री पारस चन्द्र जैन जी, महापौर श्री मुकेश टटवाल जी, पार्षद श्री दुर्गा प्रसाद जी, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप पधारे व विधायक जी द्वारा शहीद स्मारक पर रीथ अर्पण करने के साथ शहीद पुलिस कर्मियो के परिजन को स्मृति चिह्न भेट किए गए*।
शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पोल वेयर पार्टी द्वारा शहीदों की नामावली परेड के सामने से गुजारी गई बाद परेड कमांडर सुश्री *ऊर्मिला चौहान*, टू. आई.सी उप निरीक्षक *श्री संतोष यादव* मार्च के पीछे परेड में कतारबद्ध चारों प्लाटून(बटालियन,जिला पुरुष बल, जिला महिला बल, होमगार्ड प्लाटून) द्वारा बारी-बारी से शहीद स्मारक व शोक शास्त्र को सलामी दी गई व शहीदों की स्मृति पर रीथ अर्पण कि गई।वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे