उज्जैन बहुत खूबसूरत गजल लिख रहा हूं…, कितना हसीन चेहरा…., दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुझे.. दिल की तन्हाई को आवाज बना लेते हैं, दर्द जब हद से गुजरता है तो गा लेते हैं…, तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी…, घूंघट की आड़ से…., राह में उनसे मुलाकात हो गई… | पार्श्व गायक कुमार शानू के ऐसे ही सदाबहार गीतों से गुरुवार की रात कालिदास अकादमी का संकुल हॉल गूंज उठा। मैलोडी किंग पार्श्व गायक कुमार शानू के जन्मदिन के अवसर पर द यूनिवर्सल ग्रुप उज्जैन की ओर से गुरुवार शाम संकुल हॉल में म्यूजिकल नाइट रखी गई थी। संस्था अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र शिंदे ने बताया कार्यक्रम में गीत सुनाते कलाकार। कार्यक्रम में सिंगर महेश मोयल एवं अल्तमश खान द्वारा प्रमुख रूप से प्रस्तुति दी गई। इनके अलावा शहर के जितेंद्र शिंदे, संध्या गरवाल, शुभि त्रिवेदी, कादम्बरी कल्याणे, रवि शर्मा, दीपेश पॉल, शौकत खान, दीर्घा मनोहर आदि ने शानू दा के सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी। संगीत संयोजन जयेंद्र रावल एवं दीपेश जैन की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कई स्थानीय चैनलों और सोश्यल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया गया। . रिदम क्लब के कलाकारों की में सोशल मीडिया पर लाइव प्रस्तुति एम रज कु चा की ज ि कुमार शानू के जन्मदिवस पर गुरुवार औ रात रिदम क्लब ने कुमार शानू नाइट का आयोजन किया। इसमें कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उज्जैन वाले ग्रुप के माध्यम से लाइव प्रस्तुति दी। इसमें पं. हेमंत व्यास, कपिल यादें, नवतेजसिंह ठाकुर, सावन लोदवाल, किरण दास, ऊनेजा खान आदि कलाकारों ने सांसों की जरूरत है जैसे…., तेरे दर पर सनम चले आए…. दो दिल मिल रहे। हैं…. सहित अन्य गीतों की प्रस्तुतियां दी। संचालन अमित शर्मा ने किया। कपिल यार्दे ने बताया फेसबुक के माध्यम से उज्जैन के अलावा अन्य शहरों में भी इस कार्यक्रम को लाइव सुना गया।
2022-10-21