उज्जैन संगिनी ग्रुप एवं भारतीय सद्भावना मंच ने दीपावली के शुभ अवसर पर लगभग 70 परिवार को शगुन की टोकरी बना कर भेंट की गई

Listen to this article

आओ मनाएं अपनों के संग दीपावली की खुशियां संगिनी ग्रुप अपनों की संगिनी बन सबके जीवन में खुशियां बिखेरने का हर साल दीपावली के शुभ अवसर पर उनके जीवन में दिवाली के दीयों की तरह रोशनी हो मिठास हो और घर आंगन में खुशियां हो इसी को लेकर संगिनी ग्रुप की सार्थक पहल इस वर्ष शहर की विभिन्न विभिन्न बस्तियों से लगभग 70 परिवार चिन्हित किए थे जिन्हें दीपावली की शगुन की टोकरी बना कर भेंट की गई ताकि वह भी अपने घरों में दिवाली का त्यौहार अच्छे से मना सके और उस टोकरी में वह सारी सामग्री रखी गई थी जो संपन्न घरों में दिवाली के दिन पूजा में रखी जाती है और जब आज टोकरी बट रही थी तो बस्ती के अपने लोगों के बीच खुशी का माहौल था सब लोग खुशी खुशी पूजा की टोकरी लेकर अपने घर को गए और बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों को चौधरी कलेक्शन की ओर से 28 बच्चों को कपड़े भेंट किए गए और इसमें कड़ी मेहनत संगिनी ग्रुप ने की इसमें सहयोग रहा कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था जिजीविषा की अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कौर सलूजा भारतीय सद्भावना मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि राजपूत हिंदू समर्थ भारत की जिला अध्यक्ष संध्या सोलंकी डॉ सुधा साबू डॉ पुष्पा चौरसिया डॉ रश्मि जैन एलआईसी की किरण मैडम उषा तारे कुमोद जोखन कर समीक्षा व्यास हिमा बिंदु दूंगा का सहयोग रहा इस अवसर पर संगिनी ग्रुप की पूरी टीम शाहीन शाह बीना शर्मा भगवंती महावर प्रियंका यादव रितु रहने वाल मौजूद थी यहां जानकारी संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते ने दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे