विक्रम विश्वविद्यालय में उल्लासपूर्वक मनाया गया आधारशिला दिवस
सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा, नवरत्नों और शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई आधारशिला दिवस पर
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का आधारशिला दिवस दिनांक 13 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः काल 8: 45 बजे मनाया गया। आयोजन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एक साथ कई दिशाओं में प्रगति के नए सोपानों की ओर अग्रसर है, यह विक्रम परिवार के लिए गौरव की बात है।
समारोह में माधव भवन परिसर स्थित सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर स्वस्तिवाचन के साथ जलाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यपरिषद कक्ष में सम्राट विक्रमादित्य और उनके नवरत्नों एवं शलाका दीर्घा सभागार में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीसीडीसी प्रो डी एम कुमावत, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ संदीप तिवारी, डॉ रमण सोलंकी आदि सहित अनेक संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, प्रबुद्धजनों, कर्मचारी, शोधकर्ता और विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन – माधव भवन स्थित सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
2022-10-14