उज्जैन में होने जा रहा है 15 साल बाद पुन: फिजिशियन लोग जुटेंगे, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफ. डॉ. विजय गर्ग डॉ आशीष शर्मा ऑरडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज डॉ विमल पाटीदार आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह चंदेल की उपस्थितिि में प्रेस क्लब पर पत्रकार वार्ता में बताया उज्जैन में करीब 1 लाख लोग डाईबीटीज़ से ग्रसित है, पूरी भारतवर्ष में 6 से 7 करोड़ लोग | डाईबीटीज़ एक दीमक जैसी बीमारी हैं जो शरीर के हर अंग को नुकसान पहुचाती है, 4 गुना ज्यादा दिल की बीमारी 3 गुना ज्यादा लकवा, किडनी, पैरों की बीमारी और आँखों की बिमारी होती है, कई लोगो को यह मालूम नहीं पड़ता की उनको डाईबीटीज़ है और उनके शरीर को नुकसान कर देती है, प्रोफ. डॉ. विजय गर्ग ने बताया नए अनुशंधानों से आप युवाओं में डाईबीटीज़ को बाय बाय कर सकते है, साथ ही डाईबीटीज़ को दिनचर्या परिवर्तन से सामन्य व्यवस्था में भी ला सकते हैं प्रमुख चिंता है की 15% लोग जिनकी शुगर थोड़ीसी बड़ी है उनको पहचानना, इन लोगो में भी डाईबीटीज़ का खतरा उतना ही है, जितना डाईबीटीज़ की बीमारी में है इसलिए जरुरी है हर मनुष्य अपने रक्त में शक्कर की जाँच 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रति वर्ष कराए 15 वर्ष के पश्चात हर 5 साल में 1 बार । शक्कर की बीमारी से ग्रसित लोगो को अपना ब्लड प्रेशर, खुन में चर्बी की मात्रा, अपना वजन नियंत्रित करना चाहिए एंव प्रतिदिन कसरत, योगा, ध्यान भी करना चाहिए, तंबाखू सिगरेट का बहिस्कार
आयोजन समिति के सचिव प्रोफ. डॉ. आशीष शर्मा ने बताया भारत प्रसिद्ध 6 पदम् श्री मुख्य रूप से इसमें प्रमुख है डॉ. शंशाक जोशी मुम्बई, डॉ. अनूप मिश्र दिल्ली, डॉ. वी मोहन चेन्नई, डॉ, वेंकट रमण अमेरिका, पदमश्री डॉ. मनचंदा साथ ही भारत प्रसिद्द उक्तरक्त चाप विशेषज्ञ डॉ. मुनथान त्रिचुर एंव डॉ. मक्कर दिल्ली है संस्था के अखिलभारतीय अध्यक्ष एंव करीब अन्य 55 राष्ट्रिय एंव प्रदेशी अपना शोध पत्र गोष्ठी एंव अतिथि उद्बोधन देंगे | प्रोफ. डॉ. आशीष शर्मा ने बताया राज्य के पीजी छात्र अपना शोध पत्र एंव पोस्टर का विवाचन करेंगे साथ ही सर्वोत्तम छात्र को पुरुस्कृत भी किया जाएगा | आयोजयन समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. विमलेश पाटीदार ने बताया की नगर डॉ. तो भाग लेंगे ही साथ ही उज्जैन संभाग के करीब 180 डॉ. एंव प्रदेश के करीब 70 डॉ. हिस्सा लेंगे इस प्रकार इस सम्मलेन में करीब 300 से 325 डॉ. हिस्सा लेंगे सम्मलेन का उद्घाटन 15 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पदमश्री एशिया प्रसिद्ध डॉ. शशांक जोशी एंव पदमश्री दिल्ली के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. K. K. तलवार करेंगे एंव डॉ. VK महाडिक उज्जैन विशेष अतिथि के रूप में एंव अध्यक्षता जबलपुर के राज्य ईकाई के अध्यक्ष डॉ. भारतद्वाज करेंगे
2022-10-13