उज्जैन कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित आमसभा के मंच पर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का अभिवादन किया जन वंदन के साथ ही जय श्री महाकाल के साथ आम सभा की शुरुआत की

Listen to this article

उज्जैन कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित आम सभा में एक लाख लोग पहुंचे, मैनेजमेंट ऐसा कि 25 हजार कुर्सियों पर बैठे बाकी खड़े रहे, और कई लोग जो नजदीक तक नहीं आए उन लोगों ने वहीं पर बैठकर एलईडी स्क्रीन पर मोदी जी का भाषण का आनंद लिया फिर भी धक्का-मुक्की तक नहीं हुई बड़े उत्साह पूर्वक दिखाई दिए मोदी जी की महाकालेश्वर मंदिर की पूजा अर्चना महाकाल लोक के लोकार्पण से लेकर आम सभा तक साधु संतों से लेकर उज्जैन वासियों का अभिवादन किया धन्य हो गए मोदी जी उज्जैन महाकाल आकर
उज्जैन कार्तिक मेला ग्राउंड पर पंडाल में लगी 25 हजार से अधिक कुर्सियां, जो 5 बजे ही फुल हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने सभा स्थल के चारों प्रमुख गेट बंद कर दिए। इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा, जो रोड पर खड़े हो स्क्रीन पर मोदी का इंतजार करते रहे। वहीं बैठ कर भाषण सुने अनुमान के मुताबिक एक लाख से ज्यादा लोग मोदी को सुनने पहुंचे लेकिन धक्का- मुक्की तक नहीं हुई। 3 बजे ही सभा स्थल में पहुंचने के लिए लंबी-लंबी कतार लग गई। गेट से अंदर गुटखे-पाउच तक नहीं ले जाने दिए। चारों द्वार के आसपास पानी की बोतलों और गुटखे पाउच के बोरे भर गए। पूरे जिले भर से शो बस में भरकर आई जो मल्लापुरा से दूर-दूर तक खड़ी थी लोग दोपहर 1 बजे से ही जुटना शुरू हो गए और सभा स्थल में प्रवेश करते गए। दूसरा भीड़ का चलायमान रखा, ताकि भगदड़ की स्थिति न बने। शहर की ओर से आने वाले लोगों के वाहन चक्रतीर्थ पर पार्क करवाए और बड़े पुल पर किसी को रुकने तक नहीं दिया। को सबको सभा स्थल तक पहुंचाया गया लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सभा स्थल पर पुलिसकर्मियों ने बाहर चैक किया और पाउच गुटखे तक बाहर रखवाए। मोदी जी की

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे