उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के जिस विस्तारीकरण कार्य का मंगलवार को प्रधानमंत्री लोकार्पण करने आ रहे हैं, उसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व उज्जैन जिले की प्रभारी शोभा ओझा ने कहा यह विकास कार्य कांग्रेस सरकार की परिकल्पना थी। अगस्त 2019 में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में महाकाल मंदिर विकास- विस्तारीकरण के पहले फेज के लिए 300 करोड़ रु. स्वीकृत किए। इसके टेंडर आमंत्रित किए थे और वर्कऑर्डर भी जारी किए थे। इसके लिए तीन मंत्रियों सज्जनसिंह वर्मा, पीसी शर्मा व जयवर्धन सिंह की समिति भी बनाई थी। बावजूद भाजपा विस्तारीकरण का श्रेय लेने में जुटी हुई है। मीडिया से लोकार्पण के बाद खोलेंगे कामों की गुणवत्ता की पोल ओझा ने कहा समारोह के बाद शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल व नेता प्रतिपक्ष रवि राय व अन्य नेता इन कामों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की पोल खोलेंगे। पटेल ही जिलाध्यक्ष है- ओझा ने स्पष्ट किया कि कमल पटेल उज्जैन जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सोशल मीडिया पर उनके निष्कासन की जो खबरें चल रही हैं, वे झूठी हैं। चर्चा में ओझा ने कहा कि वर्ष 2003 से 18 यानी 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही लेकिन कभी भी इस सरकार ने न तो मंदिरों के विकास के बारे में कोई प्लानिंग बनाई थी, न ही पुजारियों के हित में।
2022-10-11