संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रतिमा जोशी सचिव- पर्यावरण संरक्षण समिति डॉ. विमल कुमार गर्ग एवं समस्त सदस्यगण वरिष्ठ चिकित्सक, मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ पूर्व एल्डरमेन नगर पालिक निगम उज्जैन अध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा जी नेउज्जैन पर्यावरण संरक्षण समिति के द्वारा मालवा की जीवन रेखा मां क्षिप्रा के विषय को लेकर आयोजको ने पत्रकारों से चर्चा मे बताया

Listen to this article

उज्जैन पर्यावरण संरक्षण समिति के द्वारा मालवा की जीवन रेखा मां क्षिप्रा के विषय को लेकर आयोजको ने माग की
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री, भारत सरकार सादर वंदन, “नमामि शिप्रे” योजना की घोषणा । उद्देश्य – माँ शिप्रा प्रवाहमान रहे, जल स्वच्छ एवं आचमन योग्य रहे। निवेदन किया है कि “नमामि गंगे’ की तर्ज पर मालवा की जीवन रेखा “नमामि शिप्रे” जिसका धार्मिक एवं पौराणिक महत्व सर्वविदित है एवं प्रति 12 वर्षों में पूरे विश्व के हिन्दुओं के साथ-साथ अन्य संप्रदाय के लोगों की आस्था का मेला “सिंहस्थ महापर्व'” का आयोजन भी होता है, जिसमें करोड़ों लोग “मोक्षदायिनी माँ शिप्रा” में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करते है। माँ शिप्रा कल-कल बहती रहें एवं जिसका जल सदैव निर्मल, स्वच्छ एवं पीने योग्य रहे, इसी अवधारणा के साथ “नमामि शिप्रे” योजना- जिसका उद्देश्य “स्वच्छ शिप्रा-प्रवाहमान शिप्रा” रहें। इस आशय की घोषणा आपके द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को “महाकाल लोक’ के लोकार्पण के अवसर पर उज्जैन की पवित्र पावन भूमि से की जाये, ऐसी भावना उज्जैन क्षेत्र के साथ साथ उद्गम स्थल से लेकर चंबल में समाहित होने के सम्पूर्ण 195 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जन मानस की भी इच्छा है।
ही साथ आपसे आग्रह है कि इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार को निर्देशित करें जिस प्रकार नर्मदा के समग्र विकास के लिये नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण गठित किया गया उसी तर्ज पर शिप्रा नदी विकास प्राधिकरण का भी गठन किया जावे। आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास सहित सादर विनम्र अनुरोध है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे