उज्जैन के युवा उद्यमियों द्वारा गठित संस्था यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम का अपने प्रथम समिट 2021 का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद युवा उद्यमियों को उद्योग व्यापार संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए आज दिनांक 8 अक्टूबर को होटल पार्क पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में माननीय एमएसएमई मिनिस्टर श्री ओम सकलेचा जी मैं जानकारी दी

Listen to this article

उज्जैन के युवा उद्यमियों द्वारा गठित संस्था यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम का अपने प्रथम समिट 2021 का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद युवा उद्यमियों को उद्योग व्यापार संबंधित जानकारी प्रदान करने एवं उनमें उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से यंग एंटरप्रेन्योर सम्मिट 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
इसका अनावरण कार्यक्रम आज दिनांक 8 अक्टूबर को होटल पार्क पैलेस उज्जैन पर आयोजित किया गया। जिसका अनावरण कार्यक्रम माननीय एमएसएमई मिनिस्टर श्री ओम सकलेचा जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में समिट में होने वाली गतिविधियों की जानकारी श्री दिलीप परीयानी ने दी। ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम क्या है और इसका उद्देश्य क्या है। कार्यक्रम में मौजूद युवा उद्यमी आकाश महेश्वरी और यश रोचलानी ने अपने द्वारा किए जाने वाले स्टार्टअप की जानकारी दी।
इसी प्रकार शहर के नए स्टार्टअप्स एवं प्रतिष्ठित युवा उद्यमी कार्यक्रम में मौजूद थे। यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम की अपील है कि 19 नवंबर 2022 को होने वाले कार्यक्रम में वेबसाइट के माध्यम से, अधिक से अधिक युवा और उद्यमी, कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने के लिए रजिस्टर कराएं। फोरम द्वारा नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्च पैड 2022 नाम से प्रोत्साहन कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसमें स्टार्टअप को मार्गदर्शन दिया जाएगा एवम् श्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
लगभग 2000 आवेदन आने की उम्मीद है। पैनल द्वारा चुनिंदा 400 प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे