उज्जैन नवरात्रि गरबा उत्सव का आज अंतिम दिन समापन अवसर पर नौ दिनों तक गरबे की आकर्षक प्रस्तुति देने वाली बालिकाएं होंगी सम्मानित
उज्जैन | नवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले गरबा उत्सव का मंगलवार को अंतिम दिन है। इस दिन शाम दशहरा मैदान गरबा उत्सव में नौ दिनों तक गरबे की आकर्षक प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं के सम्मान के साथ गरबा उत्सव का समापन भी हो जाएगा। इसके पूर्व सोमवार को गरबा पंडाल में बड़ी संख्या में पहुंचे शहरवासियों ने देर रात तक आकर्षक गरबा प्रस्तुति को निहारा। फ्री स्टाइल गरबा जोन में भी युवाओं ने जमकर गरबा किया। रिदम सांस्कृतिक संस्था, द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित गरबा उत्सव में रविवार को खासी भीड़ सांसद अनिल फिरोजिया ने रावण के पिताश्री कौन है सवाल पूछ कर पुरस्कार वितरण करें शहरवासियों ने गरबा देखने के साथ फ्री स्टाइल गरबा जोन में गरबा भी किया। संस्था सचिव एवं इवेंट डायरेक्टर कपिल यार्दे ने बताया गरबा उत्सव का संपूर्ण आयोजन संस्था संरक्षक उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन किया जा रहा है। संयोजक महेश परियानी, संस्था अध्यक्ष नरेश शर्मा द्वारा भी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। गरबा आयोजन की मार्गदर्शक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा हैं। केंद्रीय आयोजन समिति में कलावती यादव, सुरेंद्रसिंह अरोरा, संतोष अग्रवाल, आनंद बांगड़, शंकरलाल कलवाड़िया, मुकेश रांका, डॉ. कात्यायन मिश्र, आदित्य नामजोशी, आनंद गोराना, अनिल अग्रवाल, प्रकाश यादव, मनीष अग्रवाल, राजेश श्रीवास एवं मुकेश सोनगरा शामिल हैं।
2022-10-04