उज्जैन भगवान श्री महाकालेश्वर की पांच अकटुबर को दशहरे के अवसर पर शमी वृक्ष पूजन हेतु दशहरा मैदान जाने वाली सवारी की तैयारियों को लेकर एक बैठक कलेक्टर कार्यालय के संकुल हॉल में सम्पन्न हुई.
बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्यगण सर्वप्रथम श्री राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, पुजारी श्री प्रदीप गुरुजी, पुजारी श्री राम शर्माजी,शहर के गणमान्य नागरिक, मंदिर अधिकारीगणआदि उपस्थित थे.
सवारी को पूर्ण वैभव के साथ शाही, भव्य एवं विस्तृत स्वरूप में निकालने, सम्पूर्ण मार्ग में रंगोली व पुष्प सज्जा, स्वागत मंच बनाने का निर्णय लिया गया. श्री राजेन्द्र भारती जी ने सभी की पूर्ण सहभागिता पूरे मनोयोग से करने काआह्वान किया. समिति सदस्य राजेन्द्र गुरुजी ने कहा कि परंपरा निर्वहन व समयबद्धता को देखते हुए उत्साह में हमे यह ध्यान रखना है कि पालकी को मार्ग में कंही भी रोका नही जावे. स्वागत मंच दूर से ही पुष्पों की वर्षा आदि करें.
रामघाट पर रोजाना होगी भव्य आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम
” श्री महाकाल लोक अर्पण” के भव्य समारोह के परिप्रेक्ष्य में आज मंदिर कार्यालय में संध्या एक बैठक
“”रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा””
“माँ क्षिप्रा संयुक्त आरती संचालक मंडल””
के सदस्यों के साथ रखी गयी.सदस्यगण प. अमरेश त्रिवेदी, प. यश जोशी, प. रमाकांत शर्मा, प. अरविन्द त्रिवेदी, प. गौरव उपाध्याय, प. गोपाल जोशी आदि ने सहभागिता की. बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई. दिनाँक 05 से 11 अक्टोबर तक माँ क्षिप्रा की भव्य आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षण में करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी, अधिकारी श्री मूलचंदजी जूनवाल, श्री आर के तिवारी, अधीक्षक श्री उदेनिया आदि उपस्थित थे
2022-10-03