उज्जैननवरंग डांडिया सांस्कृतिक संस्थान द्वारा कालिदास अकादमी पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित गरबा कार्यक्रम मैं फ्री स्टाइल गरबे का आनंद ले रहे है ।
उज्जैनआज शनिवार रात को गरबा उत्सव के छठवें दिवस कालिदास अकादमी में शहर वासियों ने जमकर गरबा किया और साथ में थाना प्रभारी माधव नगर सहपरिवार के द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किए गए नवरंग डालिया द्वारा आयोजित गरबा जोन में फ्री स्टाइल गरबा कई नव युवकों द्वारा गरबा प्रस्तुत किया जा रहा था वहीं दूसरी और मंच पर सुंदर वेशभूषा में सजी हुई युवतियों ने नई नई स्टाइलों में गरबे की प्रसूति दी नवरंग डांडिया के संरक्षक अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र अध्यक्ष राम भागवत उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर आजाद ठाकुर अनिल शर्मा शैलेंद्र शर्मा राजेश पटेल गोविंद सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जरवाल मुकेश यादव संयोजक पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवनारायण जागीरदार सचिव लाला जागीरदार कोषाध्यक्ष उमेश चौहान सुनील मांगेरिया राजकुमार अग्रवाल दुष्यंत वर्मा श्याम भारती द्वारा पंडाल में विराजित मां दुर्गा की आरती की गई संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुरा के द्वारा किया गया
2022-10-02