उज्जैन के प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल काल भैरव* गोपाल मंदिर

Listen to this article

*उज्जैन के प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल काल भैरव*

उज्जैन 30 सितम्बर। आठ भैरवों की पूजा, साईवती परंपरा का एक हिस्सा है और उनमें से प्रमुख काल भैरव हैं, माना जाता है कि यह राजा भद्रसेन द्वारा शिप्रा के तट पर बनाया गया था। स्कंद पुराण के अवंति खंड में एक काल भैरव मंदिर का उल्लेख है। माना जाता है कि काल भैरव की पूजा कपालिका और अघोरा संप्रदाय का हिस्सा रही है। उज्जैन इन दोनों संप्रदायों का एक प्रमुख केंद्र था। आज भी, काल भैरव को अनुष्ठान के एक भाग के रूप में शराब की पेशकश की जाती है मालवा शैली में सुंदर चित्र एक बार मंदिर की दीवारों को सजाते हैं, जिनमें से केवल निशान दिखाई देते हैं।

  • *गोपाल मंदिर*
    यह विशाल मंदिर बड़ा बाजार चौक के बीच में स्थित है। इसका निर्माण 19 वीं शताब्दी में महाराजा दौलत राव शिंदे की रानी बैजीबाई शिंदे ने करवाया था। यह मराठा वास्तुकला का एक सुंदर उदाहरण है। गर्भगृह संगमरमर से जड़ा हुआ है और दरवाजे चांदी से मढ़े हुए हैं।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे