आगामी त्यौहारो एवं शहर मे वी.वी.आई.पी. आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारीगण द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में ली गई शांति समिति की बैठक।

Listen to this article

आगामी त्यौहारो एवं शहर मे वी.वी.आई.पी. आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना प्रभारीगण द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में ली गई शांति समिति की बैठक।
*बैठक में समस्त शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्र मे रहने वाले समाज के गणमान्य नागरिक एवं आम जनता हुई शामिल* ।
*उज्जैन पुलिस द्वारा वी.वी.आई.पी. भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आम जन मानस को सतर्क एवं जागरूक रहने के दिए दिशा निर्देश*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में समस्त शहर/ग्रामीण थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता के साथ आगामी त्यौहारो एवं वी.वी.आई.पी. महोदय के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक ली गई।
*थाना भेरूगढ़* पर त्योहारों एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक ली गई।
*थाना नरवर* पर आगामी त्योहारों (नवरात्रि, दशहरा, ईद मिलादुन्नबी) के उपलक्ष में थाना प्रभारी द्वारा बैठक ली गई,जिसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से सभी आम जनमानस को अवगत एवं जागरूक किया गया।
*थाना नागझिरी पर* आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई।
*थाना राघवी* पर आगामी सभी त्योहारों (नवदुर्गा दशहरा मिलादुन्नबी आदि) को देखते हुए शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ग्राम-घोंसला, खेड़ा खजुरिया, जगोटी के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, शांति समिति के सदस्यगण, समस्त आयोजकगण एवं मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
*थाना कायथा* पर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम गोपाली में नव दुर्गा के संबंध में ग्राम वासियों की मीटिंग ली गई एवं मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के संबंध में ग्राम वासियों को पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया।
*थाना महिदपुर* पर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में नवीन जनपद पंचायत सभागृह में आगामी त्यौहार (नवदुर्गा, दशहरा, पथ संचलन, मिलाद-उन-नबी) व अन्य त्योहारों के संबंध में बैठक ली गई, जिसमें सभी आयोजनकर्ता एवं गणमान्य नागरिक लगभग 60 नागरिक उपस्थित रहे।
*थाना भाटपचलाना* पर आगामी त्यौहार (नवरात्रि, दशहरा, ईद मिलादुन्नबी) को लेकर शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें दोनों समुदाय के एवं नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित हुए जिन्हें आगामी नवरात्रि त्योहार त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने एवं नवरात्रि पर्व के दौरान अन्य कार्यक्रम जैसे चुनरी यात्रा दशहरे पर शस्त्र पूजन के संबंध में उचित समझाइश दी गई एवं शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं नवरात्रि पंडालों में अश्लील मैसेज एवं गाने का उपयोग न करने व शराबी व्यक्तियों को ना आने देने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने. मूर्ति स्थापना के पास रात्रि में समिति के सदस्यों को रहने की जानकारी दी गई एवं नव दुर्गा उत्सव समिति यात्रा को लेकर थाने पर एक नवदुर्गा उत्सव नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी सदस्यों को ऐड किया गया एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिती की जानकारी ग्रुप में शेयर करने को कहा गया ।
*थाना महिदपुर रोड* पर गरबा आयोजक, दशहरा आयोजक, मिलादुन्नबी के आयोजकों की शांति समिति की मीटिंग ली गई, मीटिंग में नायब तहसीलदार एवं एम.पी.ई.बी. के अधिकारी एवं पंचायत के अधिकारी सहित थाना प्रभारीगण सम्मिलित रहे
*थाना महाकाल* में नवदुर्गा उत्सव के आयोजकों एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गई एवं प्रशासन के द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश से आम जनमानस को अवगत कराया गया।
*आम जनता से अपील*
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या किसी संदिग्ध व्यक्ति के आगमन से संबंधित जानकारी शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे