मालवी लोहार समाज जिला उज्जैन की कार्यकारणी का गठन हुआ ।

Listen to this article

मालवी लोहार समाज जिला उज्जैन की कार्यकारणी का गठन हुआ

उज्जैन :- मालवी लोहार समाज के समस्त समाज बंधुओ द्वारा सूर्य मंदिर पिपलिया हर्जी (आगर रोड) महिदपुर तहसील में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवक रामलाल जी चौहान द्वारा की गई जिसमे समस्त समाज बंधुओ की सर्व सहमति से संगठन का नाम *मालवी लोहार समाज जनकल्याण संगठन जिला उज्जैन* के नाम प्रस्ताव पारित किया गया तथा पंजीयन हेतु पदाधिकारियों की कार्यकारणी गढ़ित की गई जिसमे *सुभाष सिसोदिया* उज्जैन को *अध्यक्ष* पद हेतु चुना गया,उपाध्यक्ष होकम सिंह गोराना,सचिव भगवान सिंह जी रूपाखेड़ी, सह सचिव जयप्रकाश जी आड़ा, कोषाध्यक्ष कमल जी कदरा,कार्यकारणी सदस्य हेतु गोरधन सिंह जी खेड़ा पचोला व बालकृष्ण जी भटोदरा घटिया तथा रामलाल जी चौहान को संरक्षक वरिष्ठ परामर्शदाता बंशीलाल जी घनवाया,वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रहलाद जी सिसोदिया,संगठन मंत्री अमर खुतवाल बड़नगर,सहसंगठन मंत्री संजय जी थोरेचा,मीडिया प्रभारी कालूराम जी चौहान ,सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र लोहार मकला,प्रचार मंत्री किशोर जी मक़ला,प्रवक्ता राज विश्वकर्मा उज्जैन,सह प्रवक्ता राजू परमार ग्राम डाबड़ा,संयोजक राजेश सिसोदिया डूंगर खेड़ा को नियुक्त किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामलाल जी चौहान द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके यशस्वी कार्यकाल व समाज सेवा में महत्त्वपूर्ण अग्रसर भूमिका हेतु बधाई एवम शुभकामनाये दी गई बैठक में उपस्थित समाज बंधु कमल हाड़ा,राधेश्याम जी, गौरव मकला आदि उपस्थित थे |

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे