प्रदेश के विकास की नींव में अधिकारी-कर्मचारी होते हैं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लिया

Listen to this article

*प्रदेश के विकास की नींव में अधिकारी-कर्मचारी होते हैं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लिया*

उज्जैन 25 सितम्बर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने इन्दौर रोड स्थित प्रशांति गार्डन में मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारत रत्न सर मोक्षमुंडल विश्वेश्वरैया जयंती समारोह के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश के विकास की नींव अधिकारी-कर्मचारी ही होते हैं, इसलिये वे पूर्ण ईमानदारी, कर्त्तव्य परायणता के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर मुस्तैदी के साथ विकास के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। नींव मजबूत होगी तो इमारत भी मजबूत होगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया ने अधिकारी-कर्मचारियों की एकसूत्रीय मांग के बारे में कहा कि सरकार के द्वारा इस पर तेजी से काम चल रहा है। सब-इंजीनियरों को प्रमोट कैसे किया जाये, इस सम्बन्ध में समिति गठित हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस बारे में गंभीर हैं। अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य निश्चित समय पर किये जायेंगे। रोजगार सहायकों के वेतन बढ़ाने पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य ग्रामीण विकास के कार्यों का वेल्युएशन गुणवत्तापूर्ण हो। ग्रामीण क्षेत्र में विकास नहीं होगा तो हमारा भारत आत्मनिर्भर नहीं बन पायेगा, इसलिये अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से काम करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, मप्र कर्मचारी कल्याण समिति के श्री रमेशचंद्र शर्मा, सर्वश्री राजेन्द्रसिंह भदौरिया, मनोज शर्मा, उमेश सेंगर, संजय ठाकुर, सुरेश द्विवेदी, मनोज शर्मा, बीके उपाध्याय आदि उपस्थित

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे