उज्जैन 24 सितम्बर 2022। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित *रंगोली प्रतियोगिता* सम्पन्न हुई । जिसमे डॉ.रमेश शुक्ल व पुजारी श्री दिलीपशर्मा, पं.श्री भूषण व्यास, पं.श्री सत्यनारायण जोशी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

Listen to this article

उज्जैन 24 सितम्बर 2022। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित *रंगोली प्रतियोगिता* सम्पन्न हुई । जिसमे डॉ.रमेश शुक्ल व पुजारी श्री दिलीपशर्मा, पं.श्री भूषण व्यास, पं.श्री सत्यनारायण जोशी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।
*कनिष्ठ वर्ग -(कक्षा 1 से 7 तक)*
कु. वृद्धि ठाकुर प्रथम पुरस्कार
कु. वैदिक आंजना द्वितीय पुरस्कार
श्री आदित्य नारायण नायक तृतीय पुरस्कार
कु. खुशी मालवीय सांत्वना पुरस्कार

*वरिष्ठ वर्ग -(कक्षा 8 से 12 तक)*
कु. आद्या दिवेदी प्रथम पुरस्कार
कु. सोनल कुमारी द्वितीय पुरस्कार
श्री तुषार प्रजापत तृतीय पुरस्कार
कु. यामिनी मोरी सांत्वना पुरस्कार
कु. अनुष्का पाल सांत्वना पुरस्कार
कु. अंजलि चौरसिया सांत्वना पुरस्कार

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे