आज से श्री महाकालेश्वर मंदिर में उमा-साँझी महोत्सव का प्रारम्भ. प्रातः 8.30 बजे घट-स्थापना श्री महाकालेश्वर मंदिर में पांच दिवसीय “” उमा-साँझी “” महोत्सव का प्रारम्भ

Listen to this article

आज से श्री महाकालेश्वर मंदिर में उमा-साँझी
महोत्सव का प्रारम्भ.
============
प्रातः 8.30 बजे घट-स्थापना
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पांच दिवसीय
“” उमा-साँझी “” महोत्सव का प्रारम्भ आज प्रातः 8.30 बजे शासकीय पुजारी जी श्री घनश्याम शर्माजी के आचार्यत्व में घट-स्थापना से होगा.
संध्या आरती ( 7.30 बजे ) के पश्चात) वसन्त-पूजन 21 ब्राह्म्णों द्वारा सम्पन्न किया जावेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ढोली बुआ द्वारा 05 दिवसीय नारदीय कीर्तन सभामंडप में प्रस्तुत होकर, सांस्कृतिक श्रृंखला में
मंगल वाद्य की मधुर मंगल ध्वनि ( पाइप हारमोनियम) विश्व प्रसिद्व कलाकार डॉ विवेक बंसोड़ द्वारा व (ii) श्री रामचन्द्र गंगोलिया जी के लोकगायन के पश्चात(iii) वरदा कला संस्थान की सुश्री श्रुति राजीव शर्मा द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति होगी.
सभामंडप में पुजारी – पुरोहित परिवार द्वारा प्राचीन संजा- शिला पर रंगोली निर्माण व मनमोहक झांकी निर्माण किया जावेगा जिसके दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पधारते हैं.
—————————-
नवीन कॉरिडोर शुभारम्भ की तैयारियों का जायज़ा
नवीन निर्मित्त श्री महाकाल मंदिर कॉरिडोर के शुभारम्भ की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी हैं, इसी क्रम में प्रगति का अवलोकन मंदिर समिति अध्यक्ष व कलेक्टर श्री आशीष सिंहजी, मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, श्री प्रदीप पुजारीजी श्री राम पुजारीजी, पुरोहित समिति अध्यक्ष श्री अशोक शर्माजी, श्री आशीष गुरुजी, मंदिर अधिकारी श्री आर के तिवारी, श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री उदेनियाजी, मन्दिर इंजीनयर प्रदीप भाटी जी व अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित थे.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे