जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर, आचार्यश्री महामंडलेश्वर पूजनीय स्वामी अवधेशानंद जी महाराज व अनंत श्री विभूषित पूजनीय स्वामी चिदानंदजी महाराज आज अपरान्ह श्री महाकालेश्वर मंदिर पधारे व भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन गर्भगृह से कर विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगल कामना कर भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजन पुजारी यश प्रदीप गुरुजी ने कराई गई ।

Listen to this article

जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर, आचार्यश्री महामंडलेश्वर पूजनीय स्वामी अवधेशानंद जी महाराज व अनंत श्री विभूषित पूजनीय स्वामी चिदानंदजी महाराज आज अपरान्ह श्री महाकालेश्वर मंदिर पधारे व भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन गर्भगृह से कर विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगल कामना कर भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजन पुजारी यश प्रदीप गुरुजी ने कराया.
मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने संतद्वय का सम्मान कर उन्हें भगवान श्री महाकाल का प्रसाद व तस्वीर भेँट की.
स्मार्टसिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष पाठक, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेन्द्रशर्मा “गुरुजी”,
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री संतोष टैगोर भी उपस्थित थे.
संतद्वय ने महाकाल कॉरिडोर का अवकोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की.
महराज श्री के शिष्य गण, मंदिर अधिकारी श्री लोकेश चौहान, आर के तिवारी, सत्कार टीम भी उपस्थित थी.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे