*भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत सरोवरों व तालाबों का सफाई अभियान चलाया*
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत उज्जैन के अमृत सरोवरों का सफाई अभियान नगर के सभी मंडलों में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र सिंह रघुवंशी व मोहन जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा नगर के द्वारा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में अमृत सरोवर सफाई अभियान नगर के सभी 9 मंडलों पर चलाया गया जिसमें शहर के जलाशय , सरोवरों जैसे स्थानों की सफाई की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के सपनों को किस तरह साकार किया, स्वच्छता गांधी जी बेहद प्रिय थी। मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन योजना लागू कर स्वच्छता अभियान चलाया एवम देश में स्वच्छता की अलख जगाई । इसी तारतम्य में उज्जैन के सरोवरों का सफाई अभियान चलाकर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरोवरों की सफाई की । अभियान के तहत नीलगंगा सरोवर, कमल तालाब, यूनिवर्सिटी तालाब, बड़ा रूद्र सागर, छोटा रुद्र सागर, सोमतीर्थ सागर, क्षीर सागर, सोलह सागर, विष्णु सागर की सफाई की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र सिंह रघुवंशी, मोहन जायसवाल, श्री मुकेश यादव, दिनेश जाटवा , श्री अनिल शिंदे, श्री आनन्द खींची, दिलीप परमार, श्री पर्वतसिंह जाट,श्री मनीष चौहान, श्री विजय चौधरी, परेश कुलकर्णी, नितिन गौड़, जयंत राव गरुड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
–