पोहा फैक्टरी में फाल्ट होते ही जलती हुई तिरपाल मजदूरों पर गिरी आग की लपटों में घिरी तीन महिलाएं जिंदा जली. एक गंभीर झलसी*पोहा फैक्ट्री में हुए दुखद घटना में घायलों की और मृतकों की सूचना मिलने के बाद कराहल जिला श्योपुर में मा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का दौरा छोड़ कर उज्जैन पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पोहा फैक्ट्री में घायल हुए मरीजों से मिलने के लिए पहुंचें जिला चिकित्सालय

Listen to this article

उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र की उद्योगपुरी स्थित बिंदल प्रोसेस पोहा फैक्टरी में शुक्रवार को हृदय विदारक घटना हुई। फैक्टरी में आग लगने से तीन महिलाएं जिंदा जल गई। तीनों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। ये सभी महिलाएं फैक्टरी में मजदूरी करती थी और घटना के दौरान आग की चपेट में आ गई। घटना शाम 5.30 बजे की बताई जा रही हैं। बिंदल पोहा फैक्टरी में करीब 15-20 कर्मचारी काम करते हैं। आग लगने पर अधिकांश कर्मचारी तो जान बचाकर बाहर दौड़ आए लेकिन कुछ महिलाएं भीतर ही घिर गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस की रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची, तब भीतर से एक के बाद एक करके तीन शव उन्हें मिले। ये शव बोरखेड़ी निवासी दुर्गाबाई पति राधेश्याम, ज्योति पति पप्पू, क्षमाबाई पति प्रभुलाल निवासी नागझिरी के थे। ये जिंदा ही जल गई, जबकि सीमाबाई बाघेला निवासी विक्रम नगर बुरी तरह से झुलस गई। उन्हें इलाज दिया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल भी मौके पर पहुंचे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे