सम्माननीय जनो, आपको अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कुलदेवता देवादिदेव महाकाल बाबा, कुलदेवी माँ हरसिद्ध माँ गढ़कालिका, माँ सच्चियाय, माँ अर्बुदादेवी, माँ कुलेटीदेवी और पूर्वजों की असीम अनुकम्पा से माँ शिप्रा के पावन तट और परमार (पँवार) राजवंश की राजधानी रही उज्जयिनी नगरी में परमार (पँवार) राजवंश रत्नमाला के विमोचन समारोह एवं सांस्कृतिक विचारों के समागम के रूप में राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन का पुण्य अवसर उपस्थित हुआ है। लगभग 1100-1200 पृष्ठों का यह महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक ग्रन्थ संस्था के यशस्वी, कर्मठ, समर्पित और उर्जावान अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्रसिंहजी पँवार (गढ़ी भैंसोला) के द्वारा विगत 11-12 वर्षों के अथक प्रयासों के उपरांत तैयार हुआ है। अतः इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर आपकी गरिमामय उपस्थिति न केवल समारोह को गौरव प्रदान करेगी बल्कि हमारे उत्साहवर्धन में सहायक होगी। अतः इस सुअवसर पर पधारकर हमें आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करें। मुख्य संयोजक ठा. सत्येन्द्रसिंह पँवार (ठि. कदवाली) सहसंयोजक आयोजन प्रमुख ठा. देवेन्द्रसिंह पवार (ठि. पिपलौदा द्वारकापीशी निवेदक सचिव कु. संग्रामसिंह राठौर श्रीमती उमा नरेन्द्रसिंह पवार कोषाध्यक्ष (ठि. धारसीखेड़ा) (ठि. गढ़ी भैसोला) श्री शैलेन्द्रसिंह पवार (सनावद ) श्री ईश्वरसिंह पंवार (श्रमसिंह पवार (गढी), श्री मुकेशसिंह परमार (दाहोद, गुज.), श्री कप्तानसिंह पँवार (आ), श्री नारायणसिंह परमार (चंदूभा) (राजकोट), श्री वीरेन्द्रसिंह पंवार (मुंबासा). श्री भूपेन्द्रसिंह पँवार (नरेडी), श्री कृष्णपालसिंह पँवार (भैसौला), श्री नटवरसिंह सोनगरा (नामली), श्री भोजराजसिंह पँवार (कदवाली), श्री महेशराजसिंह पँवार (बदनावर), श्री योगेन्द्रसिंह पँवार (मनियावदा), श्री लोकन्द्रसिंह पँवार (सनावद ) श्री वीरेन्द्रसिंह पँवार (पाँचपिपलिया), श्री धीरजसिंह पँवार (उजैनिया), श्री शमशेरसिंह पँवार (कमेली), श्री चन्द्रपालसिंह पँवार (उजैनिया), श्री अमरसिंह पँवार (पानखेड़ी), श्री पहलवानसिंह पँवार (चुनारखेडी), श्री जगदेवसिंह वाघेला (कच्छ)। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा बिरेन्द्रसिंह परमार (इंटीना उ.प्र.). श्री हिम्मतसिंह पवार (सिया. म.प्र.), श्री बलवन्तसिंह परमार (थानगढ़, गुज.), श्री वेदपालसिंह परमार (हरियाणा), श्री रघुवीरसिंह पँवार (कनाड़िया, म.प्र.), श्री जवानसिंह पंवार (सिरपुर, महा.), श्री बाबूसिंह परमार (माउंट आबू, राज.) | राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेन्द्रसिंह परमार (विवड़ा, गुजरात), श्री सुरेशसिंह परमार (दिल्ली), डॉ. हर्षवीरसिंह पुवार (पंजाब), श्री भवानीसिंह मोरी (वडवाण, गुजरात), श्री विवेकवीरसिंह परमार (बिहार), श्री कीर्तिराजसिंह परमार (सिलवासा, केन्द्र शासित प्रदेश), श्री सुजीत पवार (मुम्बई, महाराष्ट्र), श्री जबरसिंह कायावत (ई), श्री दलवीरसिंह पंवार (बलाना, राजस्थान), श्री देवीसिंह परमार (माउंट आबू, राजस्थान), श्री सनतकुमार परमार (सावली, गुजरात) 1
2022-09-16