*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उज्जैन*
*हिंदी सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन*
लिगल एंड क्लिनिक
दिनांक:-15 9 2022 गुरुवार
पी एल वी रचना शर्मा
उन्हेंल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में
माननीय अध्यक्ष महोदय श्री आर के वाणी साहब, सचिव महोदय श्री अरविंद कुमार जैन साहब, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मडलोई साहब मोहन सिंह जी परिहार के कुशल नेतृत्व में
आज़ दिनांक 15/9/22 को उज्जैन , उन्हेंल में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया
में निशुल्क विधिक सहायता शिविर
*हिंदी सप्ताह के अंतर्गत व्यख्यान*
हिंदी भाषा के उद्भव के कारण
हिंदी के उद्भव से पूर्व की जो भाषाएं भारत में प्रचलित थी वह सामान्य जनमानस की भाषा नहीं थी। संस्कृत पढ़े लिखे और विद्वानों की भाषा मानी जाती थी। इस भाषा का प्रयोग सामान्य जीवन में नहीं किया जाता था। जिसके कारण इस भाषा से सामान्य जन परिचित नहीं थे। भारत की अधिकतर आबादी गांव में निवास करती थी , जहां के लोग अपनी क्षेत्रीय भाषा में बातचीत किया करते थे। इन ग्रामीणों को बैंक अथवा कार्यालय में हिंदी भाषा का प्रयोग करने में सुविधा होती है। अतः ऐसे क्षेत्र बहुतायत संख्या में है जहां कार्यालय भाषा हिंदी है।
हिंदी के शब्द सरल और सुविधाजनक माने जाते हैं। इस प्रकार यह लोग सम्मानीय की भाषा बनती है। हिंदी का साहित्य में आगमन एक क्रांतिकारी चरण है। हिंदी से पूर्व प्राकृत , अपभ्रंश , खड़ी बोली आदि का प्रयोग था जो बेहद ही जटिल भाषा मानी जाती है। इसको लिखना और बोलना बेहद कठिन माना जाता है।
उपस्थित छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच वहां उपस्थित गुरुजनों को छात्रों के जीवन में क्या-क्या समस्याएं होती हैं उन सभी से अवगत कराया गया शासन की योजनाओं का भी लाभ कैसे लिया जाए वह भी जानकारी दी गई
शिविर में PLV रचना शर्मा मध्यप्रदेश प्रदेश जनअभियान परिषद परामर्श दाता माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज अपराध शास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा
इस अवसर पर विद्यालय आचार्य श्री राम लखन बैरागी, श्रीमती शोभा उपाध्याय, सुश्री कविता नांदेड ,आदि गुरु जन उपस्थित थे