सुरश्री परिवार की प्रस्तुति… लता जी और आशा जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हीं के गाये गीतों की पुरुष गायकों द्वारा प्रस्तुतियाँ.दी गई ।
दिनांक : 10 सितम्बर शनिवार समय: 7.30 बजे कालिदास अभिरंग नाट्यगृह, कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई लता जी और आशा जी उन्ही के गीतों की पुरुष कलाकारों गायकों द्वारा प्रस्तुतियॉ दी बाहों में चलें आ रात बाकी बात बाकी होना है । दिल दिल दिवाना बिन सजना के बाने ना ।
नृसिंह नीमा शैलेन्द्र सिंह हिरदेश आचार्य सोनालीसिंह अंशिता कानूनगो के. एन. शर्मा हेमराज राठौर पियूष सिंह संजय श्रीवास्तव अरुण पाटीदार राजेश उमरेडकर प्रतीक पाण्डे कृति परिद्ध षुन नरेन्द्र ठाकरे अध्यक्ष परिकल्पना एवं निर्देशन सपना बारोड लता सम्मान प्रीति दीक्षित प्रदेश संयोजिका, संयुक्त ब्राह्मण समाज विशेष अतिथि वैदेही ठाकरे आशा सम्मान श्री निरंजन सरसिया आयुक्त, भविष्य निधि, मुख्य थे । प्रति दीक्षित ने सभी कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।
2022-09-11