उज्जैन आपत्तिजनक बयान देने वाले गौमांस भक्षक अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा धार्मिक भावना आहत किए जाने का विरोध किया। विश्व हिंदू महासंघ मध्यप्रदेश ने बुधवार को शहीद पार्क पर रणबीर का पुतला फूंका। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी आचार्य शेखर जी ने भी विरोध किया है।

Listen to this article

उज्जैन फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए अभिनेता रणवीर कपूर व आलिया भट्ट के मंदिर पहुंचने से पूर्व हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की ऐ सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने आए थे। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके साथ थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।बीफ को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता रणबीर कपूर व आलिया मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के विरोध के चलते महाकालेश्वर दर्शन किए बिना लौट गए। घटना के दौरान पुलिस व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें एक कार्यकर्ता को सीएसपी व टीआई की कालर पकड़ने पर पुलिस ने पीट दिया था। बुधवार को वह अस्पताल में भर्ती हो गया।
महासंघ ने रणबीर का पुतला दहन किया आपत्तिजनक बयान देने वाले गौमांस भक्षक अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा धार्मिक भावना आहत किए जाने का विरोध किया। विश्व हिंदू महासंघ मध्यप्रदेश ने बुधवार को शहीद पार्क पर रणबीर का पुतला फूंका। पुतले को पैरों से मारते हुए, मुर्दाबाद के नारे लगाकर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और चेतावनी दी कि ऐसे बयान देने वाले किसी शख्स के उज्जैन आगमन पर उसका मुंह काला किया जाएगा। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शाह लाला के नेतृत्व में हुए पुतला दहन में गोलू वाल्मीकि, शुभम कुशवाह, अभिषेक भावसार, अजय ठाकुर, राहुल कुश्वाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे