आज बुधवार गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रेस क्लब पर आयोजित गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश प्रतिमा की स्थापना का मुहुर्त अनुसार 1बजे के बीच की गई । प्रतिमा स्थापना में शामिल प्रदीप मालवीय राहुल यादव रवि सेन दिपक टंडन अशोक त्रिपाठी सुरेंद्र मोहन अग्रवाल दाराखान हितेंद्र सिंह सेंगर लक्ष्मी नारायण गोड
आज की सांध्य आरती में मुख्य अतिथि महापौर मुकेश जी टटवाल । पार्षद संग्राम सिंह भाटिया पार्षद विजय सिंह कुशवाह।
विषेश अतिथि एम आई सी सदस्यों शिवेन्द्र तिवारी दुर्गा सक्ति सिंह चोधरी योगेश्वरी राठौड़ । आरती पुजन पंडित श्याम देवेन्द्र पंचोली एवं अजय तिवारी ने कराई ।इस आंयोजन में सादर आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश राठौर खलीफा सुरेंद्र मोहन अग्रवाल थे । सभी अतिथियो का ठुपटा भेट कर सम्मान किया गया ।
नित्य प्रतिदिन सांध्यकालीन आरती का समय सांध्य 6 बजे हुई प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल हाडा एवं सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
निवेदक टिम प्रेस क्लब और गणेश उत्सव समिति के मुख्य संयोजकभुपेंद्र भुतडा संयोजक संजय शुक्ला देवेन्द्र पुरोहित अपुर्व देवड़ा श्याम भारती श्याम देवेन्द्र पंचोली मनीष पांडे धनश्याम( पप्पू) शर्मा अभिषेक नागर वरुण पंडिया शिरीष राय मोरे अजय तिवारी ।
2022-08-31