सरहद से आया शगुन संगिनी ग्रुप की सार्थक पहल इस वर्ष रक्षाबंधन पर संगिनी ग्रुप जम्मू कश्मीर के विभिन्न विभिन्न बॉर्डर पर जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार सैनिक भाइयों के बीच मना

Listen to this article

सरहद से आया शगुन संगिनी ग्रुप की सार्थक पहल इस वर्ष रक्षाबंधन पर संगिनी ग्रुप जम्मू कश्मीर के विभिन्न विभिन्न बॉर्डर पर जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार सैनिक भाइयों के बीच मना कर आया और सैनिक भाइयों ने रक्षा सूत्र बंधवा ते समय बहनों के थाली में शगुन की राशि रखी और उरी बीएसएफ के कमांडेंट सर मुकेश त्यागी जी और बारामूला बीएसएफ के सुब्रतो सिन्हा सर ने शगुन की राशि संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते को भेंट की और उसी शगुन की राशि से संगिनी ग्रुप ने गरीब बस्ती की उन बहनों को रोजगार से लगाया जो बहनों के पास काम नहीं था और उन्हें गणेश चतुर्थी के अवसर पर मिट्टी कलर डेकोरेशन का सामान दिला कर मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उसमें पर्यावरण को देखते हुए फल और सब्जियों के बीज भी डलवाए गए ताकि जब हम अपने घर में गणेश जी का विसर्जन करें तो गमले में वहां मिट्टी एक पौधे का रूप ले ऐसे सार्थक प्रयास संगिनी ग्रुप ने किए आभारी है सैनिक भाइयों के जिन के सहयोग से उनकी बहने आत्मनिर्भर और स्वालंबन की ओर आगे बढ़ सकेंगे इसी कड़ी मे आज उनके मिट्टी के गणेश का स्टॉल का शुभारंभ किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बहनों से गणपति खरीदें इस अवसर पर संगिनी ग्रुप की संरक्षक सेना रानी लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सत्येंद्र कौर सलूजा भारतीय सद्भावना मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि राजपूत उषा तारे लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ की प्रदेश संगठन मंत्री समीक्षा व्यास जिला अध्यक्ष भागवती महावर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका यादव समाजसेवी देवेंद् देवधरे युवा समाजसेवी मनोज मोरटे रितु रेनीवाल कल्पना शर्मा सभी लोगों ने मिलकर बहनों से गणपति बाबा को उनका हौसला बढ़ाया और संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते ने कड़े प्रयास करके बहनों को इस मुकाम तक पहुंचाया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे