सरहद से आया शगुन संगिनी ग्रुप की सार्थक पहल इस वर्ष रक्षाबंधन पर संगिनी ग्रुप जम्मू कश्मीर के विभिन्न विभिन्न बॉर्डर पर जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार सैनिक भाइयों के बीच मना कर आया और सैनिक भाइयों ने रक्षा सूत्र बंधवा ते समय बहनों के थाली में शगुन की राशि रखी और उरी बीएसएफ के कमांडेंट सर मुकेश त्यागी जी और बारामूला बीएसएफ के सुब्रतो सिन्हा सर ने शगुन की राशि संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते को भेंट की और उसी शगुन की राशि से संगिनी ग्रुप ने गरीब बस्ती की उन बहनों को रोजगार से लगाया जो बहनों के पास काम नहीं था और उन्हें गणेश चतुर्थी के अवसर पर मिट्टी कलर डेकोरेशन का सामान दिला कर मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उसमें पर्यावरण को देखते हुए फल और सब्जियों के बीज भी डलवाए गए ताकि जब हम अपने घर में गणेश जी का विसर्जन करें तो गमले में वहां मिट्टी एक पौधे का रूप ले ऐसे सार्थक प्रयास संगिनी ग्रुप ने किए आभारी है सैनिक भाइयों के जिन के सहयोग से उनकी बहने आत्मनिर्भर और स्वालंबन की ओर आगे बढ़ सकेंगे इसी कड़ी मे आज उनके मिट्टी के गणेश का स्टॉल का शुभारंभ किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बहनों से गणपति खरीदें इस अवसर पर संगिनी ग्रुप की संरक्षक सेना रानी लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सत्येंद्र कौर सलूजा भारतीय सद्भावना मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि राजपूत उषा तारे लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ की प्रदेश संगठन मंत्री समीक्षा व्यास जिला अध्यक्ष भागवती महावर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका यादव समाजसेवी देवेंद् देवधरे युवा समाजसेवी मनोज मोरटे रितु रेनीवाल कल्पना शर्मा सभी लोगों ने मिलकर बहनों से गणपति बाबा को उनका हौसला बढ़ाया और संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते ने कड़े प्रयास करके बहनों को इस मुकाम तक पहुंचाया
2022-08-31