जल जीवन मिशन के तहत 155 ग्रामों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये, पूर्ण हो गई 50 योजनाओं को 15 सितम्बर तक ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जाये, कलेक्टर ने की समीक्षा
उज्जैन 25 अगस्त। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के 155 ग्रामों में पेयजल प्रदान करने हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश देते हुए जिले में पूर्ण हो गई 50 योजनाओं को 15 सितम्बर तक ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने को कहा है। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि अभी तक स्वीकृत सभी योजनाएं जो अप्रारम्भ हैं, 15 सितम्बर तक प्रारम्भ करना सुनिश्चित किया जाये व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाये। साथ ही निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में नल जल योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य भी पूर्ण होना चाहिये। कलेक्टर ने पानबड़ोदिया (घट्टिया), महू व पलवा (महिदपुर) के ग्रामों में टंकी बनाने के लिये जमीन के चिन्हांकन के लिये व अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया है।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री एसके धारीवाल ने बताया कि जिले में कुल 1096 ग्रामों में से 509 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत की गई है, जिनमें से 104 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं व इनमें से 54 योजनाएं ग्राम जल समितियों को हस्तांतरित की जा चुकी है। कलेक्टर ने शेष सभी पूर्ण योजनाओं को जल समितियों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 20, तराना में 82, महिदपुर-खाचरौद में 85, नागदा-खाचरौद में 87, उज्जैन-घट्टिया में 122 व बड़नगर में 113 योजनाएं स्वीकृत की गई है।
2022-08-25