. भाजपा की विचारधारा छोड़ युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

Listen to this article

.*

भाजपा की विचारधारा छोड़ युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

उज्जैन/ देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भाजपा सरकार की कुनीतियों से नाराज होकर वर्षो से भाजपा की विचारधारा से जुड़े युवाओं ने आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि शहर कांग्रेस कार्यालय क्षीरसार पर महिदपुर विधानसभा के भारत सिंह अंजना सहित जिले के 20 युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली । जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जिसमे , संदीप आँजना , विशाल पटेल , राहुल पटेल , राकेश जाट , संतोष राठोर, सुनील , किशन आदि ने सदस्यता ली ।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता चिराग खत्री , अभिजीत बैरगी, , पवन आँजना , नवीन बल्दिया आदेश शर्मा , अशोक आँजना , रामेश्वर , धर्मेंद्र तिवारी , अरविंद बैरागी , सुमित आँजना , पिंटू बैरागी , केसर सिंह आँजना , आशीष बाबा , राजेश , ओम् प्रकाश कुमावत , गेंदलाल चौधरी , कुलदीप आँजना , भगवान सिंह , ईश्वर आँजना , दीपक जाट , सुमित बैरागी , मनोहर आँजना , अर्जुन चौधरी , दीपक सोनी , विजय परमार , विनोद जाट आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे