अजाक्स जिला उज्जैन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में दिनांक 12 अगस्त 2022 को श्री जाहिरवार गोगादेव जी महाराज की छड़ीओ का मेला पर संत उमेशनाथ बालयोगी जी महाराज एवं सम्मानित समाजजनों का अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा संविधान उद्देशिका एवं हार फूलों के साथ धूमधाम स्वागत अभिनंदन सम्मान किया ।

Listen to this article

अजाक्स जिला उज्जैन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार के नेतृत्व में दिनांक 12 अगस्त 2022 को श्री जाहिरवार गोगादेव जी महाराज की छड़ीओ का मेला पर संत उमेशनाथ बालयोगी जी महाराज एवं सम्मानित समाजजनों का अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा संविधान उद्देशिका एवं हार फूलों के साथ धूमधाम से स्वागत अभिनंदन एवं सम्मान किया गया तथा बधाइयां शुभकामनाएं भी दी गई श्री गोगा देव जी महाराज छड़ियों के मेले कार्यक्रम स्वागत अभिनंदन एवं सम्मानकरता तथा उपस्थित प्रांतीय सचिव महेश बिरोलिया अजाक्स मध्यप्रदेश अजाक्स जिला उज्जैन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर एल परमार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मालवीय जिला कोषाध्यक्ष डीएल भीलवाड़ा जिला सचिव सुरेंद्र मालवीय अविनाश गुजराती शांतिलाल चौहान देवनारायण परमार राजेंद्र गोसर श्रीमती केसरबाई बागड़ी तहसील अध्यक्ष खाचरोद भैरू सिंह परमार तहसील अध्यक्ष तराना प्रहलाद सिंह मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष तराना गोकुलसिंह नागदिया ब्लॉक अध्यक्ष महिदपुर बालाराम गुजराती ब्लॉक अध्यक्ष घटिया योगेश पिपलाज अध्यक्ष मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी कैलाश रामटके शैलेंद्र गोठवाल हंसराज शेर आदि द्वारा हार्दिक बधाइयां दी गई एवं हार फूलों संविधान उद्देशिका से स्वागत अभिनंदन और सम्मान क्या गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे