“आज़ादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा आभियान के अंतर्गत संस्था गीता श्रीधर और संस्था लक्ष्य के सयुक्त कार्यक्रम में *प्रेस क्लब उज्जैन* के पत्रकार साथियों को निशुल्क तिरंगे झंडो का वितरण दिनांक 14 अगस्त रविवार दोपहर 4 बजे से किया गया ।

Listen to this article

उज्जैन अखंड भारत की आजादी की 75वी के पावन अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव 100 तिरंगे झंडे प्रेस क्लब के पत्रकारों को निशुल्क वितरण कार्यक्रम आयोजक किया कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भुपेंद्र दलाल राजेन्द्र पुरोहित राजेन्द्र राठौड़ भाजपा पार्षद पत्रकार शिवेन्द्र तिवारी भाजपा पार्षद विजय सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में थे ।
गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान, उज्जैन के सचिव रुपेश काबरा सहयोगी संस्था “लक्ष्य” सामाजिक एवं जन कल्याण समिति उज्जैन, के अध्यक्ष हर्ष
जायसवाल और उपस्थित अभिषेक नागर वरुण पंडिया विकास खंडेलवाल ओमप्रकाश मकवाना रोशन नागर संतोष जैन अजय गेहलोत जयेश खत्री भास्कर सांखला प्रकाश मालवीय जयदीप मालवीय सचिन परिहार रुपेश काबरा पीयुष काबरा अंशुल शर्मा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल हाडा ने पत्रकारों को सर्व प्रथम झङे का वितरण किया इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्य कई पत्रकार भी उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे