🚨// उज्जैन पुलिस//🚨
उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आया कि आज दिनांक 09.08.22 को व्हाट्स एप सोशल मीडिया पर संचालित ग्रुप *attack news* में समय 5,24 PM बजे मोबाइल नंबर 9425380036 से एक अप्रमाणिक भ्रामक वीडियो मय मैसेज के, जिसमे *उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु व 05 व्यक्तियों को जुलूस द्वारा हमला कर घायल किया गया* मैसेज फॉरवर्ड किया गया है ।
उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आते ही उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर डिटेल निकली गई डीटेल अनुसार उक्त व्यक्ति का नाम *बृजेश खुंमन सिंह पल निवासी 153 अंकपात मार्ग काजीपुरा* होना ज्ञात हुआ जिससे साइबर सेल द्वारा संपर्क किया उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को attack news(e-paper) में पत्रकार होना बताया है एवम् वायरल किए जाने के मैसेज के संबंध में बताया कि उसे किसी के द्वारा फारवर्ड किया गया था जिसकी प्रमाणिकता जांचे बैगर ही उसके द्वारा अन्य ग्रुप में वायरल किया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना जीवाजीगज में संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
*उक्त वीडियो और मैसेज को तत्काल की कार्रवाई कर हटाया जा चुका है*