*बड़ती मंहगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने जागरूकता यात्रा निकाल पीएम मोदी का पुतला जलाया*

Listen to this article

*बड़ती मंहगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने जागरूकता यात्रा निकाल पीएम मोदी का पुतला जलाया*
उज्जैन / केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आमजन पर लगातार महंगाई का बोझ डाला जा रहा है उसी क्रम में सरकार द्वारा रसोई गैस व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम निरंतर बढ़ाएं जा रहे हैं बचत करना तो दूर आम आदमी को घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में तथा ब्लॉक अध्यक्ष तबरेज खान एवं आनंद मीणा , अजय राठौर की विशेष उपस्थिति में बड़ती मंहगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध सोमवार को इंदिरानगर में जन जागरूकता यात्रा निकाली व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि रसोई गैस मूल्य वृद्धि , बड़ती मंहगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में भरत शंकर जोशी द्वारा गांधी नगर चौराहा से इंदिरा नगर चौराहा तक महंगाई यात्रा निकाली गई । युवक कांग्रेस के साथियों ने “जब से मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है” के नारे लगाए तथा रसोई गैस सहित पेट्रोल डीजल एवं सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम करने की मांग की इस अवसर पर भरत शंकर जोशी ने कहा कि देश की जनता को कुछ लोगों द्वारा गुमराह कर पेट्रोल के दाम 30 से 35 रुपये लीटर रसोई गैस के दाम 200 से 300 रुपये में मिलने व युवाओं को 2 करोड़ रोजगार प्रति साल देना का सुनहरा सपना दिखाया गया था परंतु इसके विपरीत लगातार जनता पर महंगाई की मार का वार देश की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है और यह सरकार रोजगार तो नही दे पा रही है इसके विपरित रोजगार छीने जा रहे है । युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है तथा सरकार को आगाह करती है कि यदि जल्द से जल्द मूल्य वृद्धि कम नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन, जावेद पटेल , सैय्यद सुल्तान बिलाल , विनय बलदिया राहुल पटेल गहलोत , कमल कौशल , अलाम लाला , जितेंद्र निगम , शानू जोशी , कृष्ण कौशिक, अभिषेक बासोद, यश माली , हिमांशु शर्मा , सन्नी राठी , अविनाश गवरी, सारिक मस्तान , नवीन बल्दियां , सादाब कुरैशी, पवन मालविया , जुबेर खान , शाकिर खान , अंकित विशु यादव, यशवंत चौहान, अभिजीत बैरागी , आयुष ओझा , राजबीर राणा , चिराग खत्री, प्रदीप वाजपाई, मुकुल घुरैया, प्रतीक टांक, प्रकाश तिवारी , आयुष भाटी , किशन राजपूत , बिट्टू चोकसे, सागर प्रजाप्रति सोहेल जैदी, जुबेर मेव , चेतन उपाध्याय, सागर गुंजाल, विकास गवारी, प्रजेव खान , रोहित यादव रिंकू , सुमित बैरागी , अवधेश, स्वर शंकर , सागर , ईशान आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे