मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ भोपाल प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर मैं आयोजित हुआ एवम तिरंगा यात्रा भी निकाली ।

Listen to this article

मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ भोपाल प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर मैं आयोजित हुआ एवम तिरंगा यात्रा भी निकाली ।

प्रांतीय अध्यक्ष साबिर खान ने चर्चा के दौरान बताया कि समिति ने निर्णय लिया कि मध्य प्रदेश के शासकीय वाहन चालकों की समस्याओं का हर संभव निदान किया जाएगा जिसके लिए मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा यदि समय रहते वाहन चालकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो आंदोलन करने से भी हम पीछे नहीं हटेंगे!चिंता का विषय यह भी है कि धीरे-धीरे शासकीय वाहन चालकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है जिसका प्रमुख कारण ठेका प्रथा है, जिसके अंतर्गत ठेकेदार अपने वाहन चालकों को शासकीय वाहन चलाने के लिए उपलब्ध करवा देते हैं !
ठेका प्रथा में भ्रष्टाचार की बू नजर आती है!
प्रदेश में रिक्त पड़े शासकीय वाहन चालकों के पदों पर तुरंत नियुक्तियां की जाएं!वाहन चालकों के भर्तियों पर जो प्रतिबंध लगाए उसे तुरंत हटाया जाए
बहुत सारे हमारे वाहन चालक साथियों से अवैध वसूली भी की जा रही है उनसे अन्य वाहन भी चलवाय जा रहे हैं जो कि नियम के विपरीत है!
जिन वाहन चालकों को 10 वर्ष हो चुके हैं उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करें उन्हें शासकीय सुविधा प्रदान की जाए!
आदि कई समस्याओं पर चिंतन किया गया विक्रम कीर्ति मंदिर से निकाली तिरंगा यात्रा कर्मचारी संघ ने सम्मेलन के बाद शाम को विक्रम कीर्ति मंदिर से शहीद पार्क तक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे