हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक सम्पन्न* *‘हर-घर तिरंगा अभियान’ के तहत भाजपा कार्यालय पर विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध होगा तिरंगा

Listen to this article

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक सम्पन्न
हर-घर तिरंगा अभियान’ के तहत भाजपा कार्यालय पर विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध होगा तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त के बीच चलने वाले ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगे इसके लिए राष्ट्रीय ध्वज आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो। इस उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन पर बैठक आयोजित की गई ।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान, सम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और देशभक्ति के भाव के साथ अमृत महोत्सव के पर्व में सहभागी बनें। नगर के प्रत्येक बूथ स्तर पर हमे सक्रियता और कर्मठता के साथ सभी को “हर घर तिरंगा” एक अद्भुत अभियान से जोड़ना है और तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताना है।
अभियान के जिला प्रभारी श्री विशाल राजोरिया ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता, प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी बंधु, धार्मिक संगठन एवं अन्य साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, सबकी सहभागिता के साथ अभियान के लिए हम जुटेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे। अभियान प्रारंभ होने की तिथि 13 अगस्त के पूर्व नगर में और बस्तियों में प्रभात फेरियाँ , तिरंगा यात्रा भी निकाली जायेगी, हाथ में राष्ट्रध्वज लेकर चलने के कार्य से अन्य नागरिकों को प्रेरणा मिलेगीऔर राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा होगी। साथ ही भाजपा कार्यालय पर विक्रय केंद्र भी बनाया गया है जंहा पर तिरंगा ध्वज न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध रहेगा । बैठक में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, महामंत्री व अभियान के जिला प्रभारी श्री विशाल राजोरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री मोहन जायसवाल सहित वार्डों के संयोजक, वार्ड प्रभारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे