डकैती की की योजना बनाते हुए एक जिलाबदर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार आरोपियो को कब्जे से चोरी के पांच मोबाईल व तीन दोपहिया वाहन जप्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/08/2022 को डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है। बदमाश हरिफाटक के पास इन्दौर रोड स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। बदमाशो को पास से पुलिस ने घातक हथियार, मिर्ची पाउडर व लाठी जप्त की है। पूछताछ के दौरान बदमाशो के कब्जे से पांच चोरी के मोबाईल व चोरी के तीन दोपहिया वाहन भी जप्त हुए है। पुलिस द्वारा बदमाशो से लगभग चार लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों मे से एक आरोपी थाना नीलगंगा का जिलाबदर आरोपी है जिसके विरूद्ध जिला बदर उल्लंघन की पृथक से कार्यवाही की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07/08/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि वाकणकर ब्रिज के पास सांवराखेडी में एक खेत के किनारे खुली टपरी मे पांच बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। जिस पर थाना नीलगंगा से तीन पुलिस टीम उनि महेन्द्र मकाश्रे, उनि लक्ष्मण उईके, उनि अल्केश डांगे के नेतृत्व में बनाकर दबिश दी गई जहां पर पांचो आरोपी गोल्डम पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। उक्त पांचों आरोपियो को टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा डकैती में प्रयुक्त करने के लिये लाये गये दो चाकू, दो लाठी, लाल मिर्ची का पैकेट आरोपियो से बरामद किये गये। आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वो महंगे मोबाईल की चोरी व वाहन चोरी भी करते है। आरोपियो की निशांदेही पर वाकणकर ब्रिज के पास छिपा कर रखे गये तीन दोपहिया वाहन जिनमे एक बुलेट, एक पेशन प्रो मोटरसाईकिल व एक सुजुकी कम्पनी का स्कूटर व गाड़ी मे छिपाकर रखे पांच चोरी के मोबाईल जप्त किये है। आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां चार आरोपियो को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। एक आरोपी नाबालिग होने से उसको बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी- समीर पिता इकबाल खान निवासी रतलामी कैफे के पास बेगमबाग कालोनी उज्जैन दीपक उर्फ दीपा भोई पिता तेजूलाल बाथम उम्र 28 वर्ष निवासी शांतिनगर उज्जैन (जिला बदर) कपिल पिता प्रेम रायकवार उम्र 24 वर्ष निवासी गली नं 19 मयूर नगर मूसाखेड़ी इन्दौर 4) राहुल पिता केशर सिंह मुवेल उम्र 22 साल निवासी गली नं 2 कमल नगर मूसाखेड़ी इन्दौर 5) नाबालिग आरोपी जप्तशुदा मश्रुका- दो लोगे के तड़तड़ीदार चाकू, दो लाठी, एक मिर्ची का पैकेट, तीन दो पहिया वाहन कीमती करीब 3 लाख रूपये व पांच एन्ड्रायड मोबाईल कीमती करीब एक लाख रूपये। सराहनीय भूमिका निरीक्षक तरुण कुरील, उनि महेन्द्र मका, उनि लक्ष्मण उईके, उनि अल्केश डांगे, सउनि आनन्द सिंह झाला, प्र. आर. 298 तैयब अली, प्र.आर. 1718 सुनील रावत, प्र. आर. दिग्विजय सिंह, आर 1496 छक्कोराम, आर 271 योगेन्द्र परमार, आर 1495 राघव सिंह गुर्जर, आर. 1533 वीर सिंह, आर 605 जितेन्द्र परमार ।
2022-08-07