महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल ” शवयात्रा निकालकर पुतला फूंका टावर चौक पर धरना, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना पर किए तीखे प्रहार कांग्रेस ने महंगाई की शवयात्रा निकाली।

Listen to this article
  • महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल ” शवयात्रा निकालकर पुतला फूंका टावर चौक पर धरना, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना पर किए तीखे प्रहार कांग्रेस ने महंगाई की शवयात्रा निकाली।
    उज्जैन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और खाद्य सामग्रियों पर बेतहाशा जीएसटी के विरोध में टावर चौक पर धरना दिया। साथ ही महंगाई की शवयात्रा निकालकर उसका पुतला भी फूंका। प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भदौरिया के नेतृत्व में स्थानीय टावर चौक पर धरना केंद्र की भाजपा सरकार का किया विरोध शुक्रवार दोपहर धरने में कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर महंगाई पर और रोजमर्रा की आवश्यक सामग्रियों पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगाई जा रही जीएसटी तथा आयोजित किया गया। धरने को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भदौरिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल आदि ने संबोधित किया। धरने में पूर्व शहर अध्यक्ष, सुरेंद्र मरमट, राजकुमार कैरोल आदि मौजूद थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया। बेरोजगारी व अग्निपथ योजना के विरुद्ध तीखे प्रहार किए। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई की शवयात्रा फ्रीगंज क्षेत्र में निकाली और महंगाई का टावर चौक पर दहन किया गया। जमकर नारेबाजी की टावर पर धरने के बाद निकाली शवयात्रा में कांग्रेसजनों ने पूरे मार्ग पर जमकर नारेबाजी की। महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक खाद्य सामग्रियों में लगाए जीएसटी के विरोध की तख्तियां लेकर निकले।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे