20 दिन में 85 लाख शिवलिंग बनाए, सवा करोड़ का लक्ष्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण में आई तेजी मौन तीर्थ पीठ में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन करते हुए श्रद्धालु।

Listen to this article

20 दिन में 85 लाख शिवलिंग बनाए, सवा करोड़ का लक्ष्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण में आई तेजी मौन तीर्थ पीठ में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन करते हुए श्रद्धालु।
उज्जैन श्रावण में श्री मौन तीर्थ पीठ गंगाघाट में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका निगम उज्जैन पूर्व अध्यक्ष सोमेश्वर सोनू गेहलोत एवं हरिसिंह यादव ने बताया कि पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई मानस भूषण के आशीर्वाद से अब तक 85 लाख 1 हजार 226 पार्थिव शिवलिंग श्रद्धालुओं ने बनाए है। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यहां से मिट्टी ले जाकर अपने घर पर भी पार्थिव शिवलिंग बनाए हैं। श्रावण माह के समापन तक सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाने का लक्ष्य पूरा होगा। इसके साथ ही सभी शिवलिंगों का अभिषेक पूजन कर अंतिम दिन विधि-विधान से विर्सजन किया जाएगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे