शहर के विकास के लिए प्रदेश और नगर सरकार का तालमेल ज़रूरी : डॉ मोहन यादव धार्मिक नगरी में हम अपना अभिवादन जयश्री महाकाल से करें : मुकेश टटवाल यह बात प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ मोहन जी यादव ने सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित महापौर के प्रथम सम्मान समारोह में कही।

Listen to this article

शहर के विकास के लिए प्रदेश और नगर सरकार का तालमेल ज़रूरी : डॉ मोहन यादव
धार्मिक नगरी में हम अपना अभिवादन जयश्री महाकाल से करें : टटवाल
उज्जैन। शहर के विकास के लिए नगर सरकार और प्रदेश सरकार का तालमेल ज़रूरी है, शहर की बढ़ती हुई आबादी महानगर जैसी होती जा रही है। विकास की प्लानिंग अब बढ़ती आबादी को ध्यान में रख कर ही की जानी चाहिए। विकास की योजना में हम सब का सहयोग और सुझाव आवश्यक है।
यह बात प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ मोहन जी यादव ने सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित महापौर के प्रथम सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और शहर का विकास बिना तालमेल के नहीं किया जा सकता। नगर सरकार प्रदेश सरकार के तालमेल से काम करे और एक व्यवस्थित प्लानिंग के साथ योजना को आगे बढ़ाएं।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन को नए शिखर पर ले जाएंगे। उज्जैन से दिल्ली तक हमारी सरकार है, विकास कार्यों में कही कोई बांधा नहीं आएगी। शहर वासियों के पर जल संकट की स्थिति को देखते हुए नर्मदा का पानी सीधा गंभीर में शिफ्ट करेंगे। उज्जैन का विकास धार्मिक पर्यटन से ही जुड़ा है इसलिए हमारे अभिवादन की भाषा में शुरुआत जयश्री महाकाल से की जानी चाहिए।
पत्रकारों की सुविधा के लिए महाकालेश्वर मंदिर और नगर निगम में भी एक प्रेस कक्ष स्थापित किया जाएगा। मैं अपने दायित्व पर खरा उतरुगा और मतदाताओं का विश्वास कभी नहीं टूटने दुंगा।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनील जैन, अर्जुन सिंह चंदेल, नवनिर्वाचित पार्षद शिवेंद्र तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र दलाल, राजेश जोशी, पुष्करण दुबे, सचिन सिन्हा, धुपेन्द्र भूतड़ा,जितेंद्र सिंह बैस, रवि सेन नीलेश नागर, उदय चंदेल,रमेश चंद्र शर्मा,खालिक मंसूरी, विकस शर्मा,सुमेर सिंह सोलंकी,सुदर्शन सोनी,गोविंद प्रजापत, शादाब अंसारी,पप्पू शर्मा,धर्मेंद्र सिरोलिया, हीना तिवारी,राजेन्द्र शर्मा, दिपक टंडन,रामचंद्र गिरी,जगमोहन जायसवाल,वरुण पंड्या,श्याम भारती, डॉ संजय नागर,मनीष पांडे ,भाजपा मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना सहित प्रेस क्लब पदाधिकारी और सभी पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम का आभार उपाध्यक्ष डॉ गणपतसिंह चौहान ने व्यक्त किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे