*मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की टीम द्वारा धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया*

Listen to this article

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की टीम द्वारा धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया*
उज्जैन 21 जुलाई। शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया द्वारा मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के डॉ.धर्मेश शर्मा, डॉ.आरके गुप्ता, डॉ.पंकज मिश्रा और अन्य टीम द्वारा धन्वंतरि महाविद्यालय के सभी विभागों एवं चिकित्सालय की समस्त ओपीडी के साथ ही पीजी की मान्यता के अन्तर्गत प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग, पंचकर्म चिकित्सा इकाई का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के अधीक्षक श्री ओपी शर्मा, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.ओपी व्यास, डॉ.सिद्धेश्वर सतुवा, डॉ.नृपेंद्र मिश्रा, डॉ.वेदप्रकाश व्यास, डॉ.सुनीता डी.राम, डॉ.नरेश जैन, डॉ.रामतीर्थ शर्मा, डॉ.आशीष शर्मा, जोगेंदरकौर छाबड़ा, डॉ.गीता जाटवा आदि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे।
निरीक्षण दल द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय और चिकित्सालय के कार्यों की प्रशंसा की गई। साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की मान्यता हेतु उनके द्वारा मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश जोशी ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे