बेटा व्यापारियों का 1 करोड़ का सोना लेकर भागा, पिता ने कहा- केस दर्ज हो उज्जैन सराफा व्यवसायी कुशल कोठारी का पुत्र रवि सराफा के ही व्यापारियों का एक करोड़ 10 लाख रुपए कीमत का 2 किलो 66 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। बेटे की हरकत के बाद मंगलवार को पिता ने खुद मीडिया के सामने आकर कार्रवाई की मांग उठाई। शहर में दो दिन से सराफा बाजार में चर्चा है कि सराफा कारोबारी का पुत्र रवि फिर से व्यापारियों का एक करोड़ से अधिक का सोना लेकर फरार हो गया। महाकाल थाने तक मामला पहुंचा। इसके बाद रवि के पिता कुशल कोठारी मंगलवार को खुद मीडिया के समक्ष एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए व कहा कि बेटे के खिलाफ पुलिस आपराधिक मामला दर्ज कर उससे सोना बरामद करे व जेल भिजवाने की सख्त कार्रवाई करे। पुलिस ने सिर्फ बेटे की गुम रिपोर्ट ही दर्ज की। कोठारी ने रोते हुए कहा बेटे की वजह से पूर्व में प्रापर्टी बेचकर लोगों का कर्ज उतारा था पर नहीं सुधरा । हॉलमार्क के लिए लेकर गया और गायब हो गया
2022-07-20