भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर बने मुकेश तटवाल व पार्षदों साथ नगर में रैली निकालकर जनता का आभार जताया।* *जन जन बोले जय श्री महाकाल , जय श्री महाकाल का संबोधन उज्जैन को वैश्विक पटल पर अलग पहचान देगा – टटवाल

Listen to this article

भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर बने मुकेश तटवाल व पार्षदों साथ नगर में रैली निकालकर जनता का आभार जताया।

*जन जन बोले जय श्री महाकाल , जय श्री महाकाल का संबोधन उज्जैन को वैश्विक पटल पर अलग पहचान देगा – टटवाल*
*आभार रैली का सभी जगह नागरिकों ने किया भव्य स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नवनिर्वाचित महापौर श्री मुकेश टटवाल व पार्षदों के साथ विजयी जुलूस आभार रैली महाकाल मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई । आभार रैली में नगर के सभी 37 पार्षदगण, नगर के जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नवनिर्वाचित महापौर श्री मुकेश टटवाल जनप्रतिनिधियों के साथ महाकाल दर्शन कर आभार रैली में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ शामिल हुए । आभार रैली महाकाल चौराहे से प्रारंभ होकर गोपाल मंदिर , सती गेट , नई सड़क, माली पूरा, चामुण्डा चौराहा, घंटाघर, शहिद पार्क होते हुए भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई । सभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभाओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण उन बस्तियों में हमें विजयश्री प्राप्त हुई है जिनमें कभी भाजपा के पार्षद नही बन पाए । इस चुनाव में सोशल मीडिया पर झूठ व गलत जानकारी फैलाकर चुनाव जीतने का कांग्रेस ने प्रयास किया था और वंही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर कार्य करके भारतीय जनता पार्टी के महापौर और पार्षदों को विजय श्री दिलवाई है इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को धूल चटाने का काम किया है ।
भारतीय जनता पार्टी का चाहे बड़े से बड़ा नेता हो या छोटे से छोटा कार्यकर्ता बिना किसी विचार के वह पूरे समय संगठन कार्य में पूरी ईमानदारी से अपने कार्य में लगा रहता है जिसे जो कार्य दिया गया उसको वह जब तक पूर्ण नहीं कर ले जब तक वह विश्राम नहीं करता है और यही जीत का मूल मंत्र है यही भाजपा की विशेषता है । जब जब भी मौका मिला भाजपा का कार्यकर्ता अपने बूथ पर मुस्तैद रहा । सभी पार्षदों से मैं अपील करता हूं कि वे अपने अपने वार्ड का रोड मेप बनाएं मास्टर प्लान बनाएं और प्रत्येक वार्ड में अपना कार्यालय खोलें जिससे वहां रहने वाले रहवासियों को एक ही जगह निगम सम्बन्धी समस्याओं का समाधान मिल सके । आप सब भाग्यशाली हो कि केंद्र में भाजपा की सरकार है प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नगर में भी भाजपा की सरकार है जिससे आपके क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मंच पर बैठे सभी वरिष्ठजनों के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला । मैं मंच पर बैठे सभी वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पूरी ताकत लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाया मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा यह ट्रिपल इंजन की सरकार जिसमें केंद्र में हमारे सांसद जी प्रदेश की सरकार में मंत्री जी विधायक जी और नगर में नगर सरकार हम तीनों मिलकर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । श्री टटवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने वार्ड की प्राथमिकता तय करें जिन्हें हम पहले चरण में संपन्न कर सकें एवम नगर में व्यवस्थित तरीके से प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों को किया जा सके । सांसद निधि, विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि संयुक्त रुप से मिलाकर जो जो प्राथमिकता वाले कार्य होंगे उन्हें पूरा करेंगे साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण समाज में व्यापक परिवर्तन हुआ है लोगों का जीवन स्तर सुधरा है समाज में इन योजनाओं का क्रियान्वयन व्यवस्थित तरीके से हो सके उसकी आवश्यकता है । आमजन तक योजनाएं पहुंचे । भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें किसी भी कार्यकर्ताओं को किसी भी रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं स्वयं हूं । आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण में मुझे नगर की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । हम सब मिलकर उज्जैन के विकास में सहभागी बनेंगे ।
*जय श्री महाकाल के संबोधन को हमें अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए !*
श्री टटवाल ने मंच के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि ये बाबा महाकाल की नगरी है और इस धार्मिक नगरी मे परिवर्तन करने की दृष्टि से हम सब एक दूसरे को “जय श्री महाकाल ” कह कर संबोधित करें जिससे देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की नगरी में होने की अनुभूति हो और वो उज्जैन से एक सकारात्मक संदेश लेकर लौटे !
सभा को संबोधित करते हुए संसाद श्री अनिल फिरोजिया ने नवनियुक्त महापौर व पार्षदों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि उज्जैन शहर का विकास हम सब मिल कर करेंगे । सभा में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, विधायक श्री पारस जैन, चुनाव संचालक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने नवनियुक्त महापौर व पार्षदों को शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री सोनू गहलोत, श्री इकबाल सिंह गांधी, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री ओम जैन, श्री जयसिंह दरबार, श्री सचिन सक्सेना, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री विशाल राजोरिया सहित नगर पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे