अफवाहों से रहें सावधान श्रद्धालूजन प्रसन्न इस बीच कतिपय शरारती तत्व मंदिर में अप्रिय घटना का मिथ्या प्रचार कर रहे हैं व फैला रहे हैं कि कार्तिक मंडप में एक बालिका भीड़ में दब गई जिसकी मृत्यु हो गयी. यह निराधार, भ्रामक व पूर्णतः असत्य है .

Listen to this article

अफवाहों से रहें सावधान
श्रद्धालूजन प्रसन्न
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के विशेष पुण्य काल मे श्रद्धालुजन लगातार दर्शन कर लाभांवित हो रहे हैं .
इस बीच कतिपय शरारती तत्व मंदिर में अप्रिय घटना का मिथ्या प्रचार कर रहे हैं व फैला रहे हैं कि कार्तिक मंडप में एक बालिका भीड़ में दब गई जिसकी मृत्यु हो गयी. यह निराधार, भ्रामक व पूर्णतः असत्य है .
मन्दिर में सभी व्यवस्थाये संतुलित व प्रसन्नता पूर्वक प्रारम्भ हैं। एक महिला दर्शनार्थी जो कि अस्वस्थ थी उन्हें बी पी सम्बन्धी समस्या थी उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मन्दिर चिकित्सा स्टाफ़ द्वारा तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा व आराम करने पश्चात वे दर्शन कर सकुशल रवाना हो गई हैं.
उपरोक्त मिथ्या प्रचार का आधिकारिक खंडन किया जाकर अनुरोध है कि अफवाहों पर सभी ध्यान न देंवें .

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे