*उज्जैन पुलिस की सट्टा माफिया के विरुद्ध कार्यवाही*। *थाना नीलगंगा, थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही*। *प्रशासन व नगर निगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से आरोपी के 02 अवैध मकानों को किया ध्वस्त*

Listen to this article
  • उज्जैन पुलिस की सट्टा माफिया के विरुद्ध कार्यवाही*।
    थाना नीलगंगा, थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही*।
    *प्रशासन व नगर निगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से आरोपी के 02 अवैध मकानों को किया ध्वस्त*
    पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ इंद्रजीत बाकलवार*, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री संजय मंडलोई* , थाना प्रभारी नानाखेड़ा *श्री ओपी अहिर* , थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* ,थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* ,महिला थाना प्रभारी *श्रीमती रेखा वर्मा* के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/निर्माण,जुआ सट्टा संचालित करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों /आरोपियों, महिलाओं संबंधी अपराध के विरुद्ध अभियान जारी है।
    इसी तारतम्य में आज दिनांक 11/07/22 को थाना नानाखेड़ा व थाना नीलगंगा क्षेत्र में अवैध निर्माण कर शहर अवैध रूप से सट्टा चलाने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर आज दिनांक को आरोपी के 02 अवैध मकानों को ध्वस्त किया जाकर अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
    *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
    उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज व थाना नीलगंगा में मारपीट, गाली-गलौज, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 04* प्रकरण पंजीबद्ध है।
    *सराहनीय भूमिका*
    थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री संजय मंडलोई, थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील, थाना प्रभारी नानाखेड़ा श्री ओपी अहीर , थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा, महिला थाना प्रभारी श्री रेखा वर्मा एवम् उपस्थित थाना व जिला लाइन पुलिस बल का विशेष योगदान रहा है।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे