*भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये मासिक बैठक 12 जुलाई को*

Listen to this article

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये मासिक बैठक 12 जुलाई को
उज्जैन 10 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचंद मालवीय ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिये मासिक बैठक का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोठी पैलेस नये कोर्ट भवन के पास विक्रम नगर रोड में 12 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे रखा गया है। क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बैठक में शामिल हों और आयोजन को सफल बनये।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे